Khodawandpur:- बाड़ा पंचायत राजद कार्यकर्ताओं की बैठक, संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत राजद कार्यकर्ताओं की बैठक तेतराही गांव में महेश यादव के दरवाजे पर हुयी. बैठक की अध्यक्षता संगठन के पंचायत अध्यक्ष रंजीत सहनी ने की.इस बैठक में पंचायत के हर घर में जनजागरण अभियान चलाने, पार्टी को और जुझारू बनाने, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.पंचायत कमिटी के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की गयी. बैठक में विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, राजद नेता मनोज कुमार, कौशल कुमार, रामबाबू यादव, मनोज यादव, सुरेश यादव, राम नरेश राम, मुजफ्फर हसन, सुनील कुमार, विक्रम कुमार, राम जीवन यादव, दीपक कुमार, बसंत महतो, लाल बहादुर यादव, राम उत्तीम यादव, संतोष कुमार, रामप्रवेश यादव, मीरा कुमारी आदि ने अपने विचार रखें.