खोदावंदपुर/बेगूसराय। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में रविवार की देर शाम बरियारपुर पूर्वी गांव में आयोजित पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रखंड इकाई खोदावन्दपुर से जुड़ें अनेक लोगों ने महायज्ञ में अपनी महत्त्वपूर्ण भागीदारी निभाई. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य यजमान बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी व गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार विमल व उनकी पत्नी अहिल्या विमल ने कहा कि 23 जुलाई को प्रातः आठ बजे से पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन एक वर्ष तक गायत्री महामंत्र का विशेष जप अनुष्ठान की पूर्णाहुति के रुप में किया गया.साथ ही सायंकालीन सात बजे से गायत्री दीपयज्ञ का भी आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों परिजनों ने अपनी महत्त्वपूर्ण भागीदारी निभाई. मुख्य यजमान डॉ देवेंद्र विमल ने बताया कि गायत्री परिवार की सांस्कृतिक टीम द्वारा भजन का भी आयोजन किया गया, जिसका लोगों ने जमकर आनंद लिया. इस महायज्ञ के आयोजन से क्षेत्र में भक्ति की धारा बही, लोग उसमें डूबे रहे. सौभाग्यवश इस पुनीत कार्यक्रम में गायत्री परिवार से जुड़ें रोसड़ा के आदित्य झा, कपिल शर्मा, बेगूसराय के राजेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश के अलावे बैद्यनाथ सहनी, जवाहर महतो, रामचन्द्र साह, रामसागर महतो, उपेंद्र प्रसाद सिंह, हरिओम कुमार, उमेश कुमार, चन्द्रशेखर सिंह, नरेन्द्र प्रसाद सैनी, डॉ कैलाश कुमार, पूनम कुमारी, कृष्ण देव महतो, शशिभा देवी, अरविंद कुमार, चन्द्रशेखर आजाद, अमित कुमार सहित अनेक लोग शामिल थे.