Khodawandpur:- मोहर्रम पर्व के दौरान डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध: एसडीपीओ, थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मोहर्रम पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास न करें. आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व मनायें. उपर्युक्त बातें मंझौल एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने सोमवार को खोदावन्दपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में बोलते हुए कहीं.उन्होंने मोहर्रम के मौके पर ताजिया मिलन स्थल बरियारपुर पश्चिमी में भी शांति व्यवस्था बनाये रखने की बात कहीं. एसडीपीओ ने पर्व के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को भी विशेष ध्यान रखने की अपील की. वहीं पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के अफवाहों से बचने की जरूरत है, इससे परहेज करें. नशेड़ियों के विरुद्ध धड़ पकड़ अभियान भी चालू रहेगा. उन्होंने बरियारपुर पश्चिमी गांव स्थित ताजिया मिलन स्थल की जगह को अतिक्रमण से मुक्त करवाने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को दिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ अमरनाथ चौधरी ने कहा कि मोहर्रम कुर्बानी व शहादत की याद दिलाता है. इसे मुसलमान व हिन्दू भाई मिलजुलकर मनायें और एक दूसरे का सहयोग करें. माहौल को बिगड़ने नहीं दें. इस मौके पर थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि मेला स्थल पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जायेगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की खास नजर रहेगी. उन्होंने बताया कि विगत वर्ष घटी घटना को देखते हुए मोहर्रम को लेकर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोला व मटकोरा टोला के चिन्हित 10-10 लोगों के विरुद्ध बॉन्ड बनवाया जायेगा. बैठक में बीडीओ नवनीत नमन, प्रखण्ड प्रमुख संजू देवी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, फफौत के सरपंच दिलदार हुसैन, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, दौलतपुर मुखिया उमा कुमार चौधरी, सरपंच भोला पासवान, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष नाज हसन, समाजसेवी त्रिवेणी महतो, गोपाल पासवान, शंकर यादव, जागेश्वर राय, सीताराम दास, गुफरान कमर, मोहम्मद सैफी, मोहम्मद हेना, अवधेश कुमार, गोपाल कृष्ण, मदन सहनी, मोहम्मद रुस्तम, शकील अहमद समेत अनेक लोग मौजूद थे.