Khodawandpur:- झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दिये जाने का लगाया आरोप, घटना मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव की। स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की देर रात मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव में आपसी विवाद को लेकर झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दिये जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित मेघौल निवासी स्वर्गीय रामचन्द्र सिंह के पुत्र मुकेश कुमार सिंह ने उपद्रवी तत्वों द्वारा झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दिये जाने की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की है. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि बुधवार को उसके घर से कहीं जाने के क्रम में रास्ते में बिदुलिया गांव के बाइक सवार व चंद्रदेव महतो के पुत्र संदीप महतो ने उसे ठोकर मार दिया, जब उसने इसका विरोध किया तो संदीप ने उसे मजा चखा देने की धमकी दी. उसी देर रात संदीप अपने दो अन्य साथियों को लेकर उसके घर पर आया और पेट्रोल छींटकर उसकी झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दिया. जिससे उसकी झोपड़ी आंशिक रूप से जल गयी. स्थानीय लोगों की अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. इसी दौरान तीनों आरोपी मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया.