खोदावंदपुर/बेगूसराय। दो अलग- अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में कई लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में महिलाएं भी शामिल हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के स्वर्गीय ठक्कन महतो के पुत्र सुखदेव वर्मा व उनकी पत्नी सुनीता कुमारी के अलावे उनके दो पुत्र असीम आनन्द व अभिषेक आनन्द घायल हो गये, जबकि इस घटना में दूसरे पक्ष के स्वर्गीय सियाराम महतो के पुत्र राजेन्द्र महतो भी जख्मी हो गये. इन सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी सुखदेव वर्मा, सुनीता कुमारी, असीम आनन्द एवं अभिषेक आनन्द को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर पिता पुत्रों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार की दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. जख्मी में मिर्जापुर गांव के सूरज महतो का पुत्र रामचन्द्र महतो व उनकी पत्नी संजू देवी, उनके दो पुत्रों मुकेश कुमार एवं राज कुमार महतो के अलावे राज कुमार महतो व उनकी पत्नी सरस्वती देवी शामिल हैं. सीएचसी खोदावंदपुर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जख्मियों को बेगूसराय रेफर कर दिया.