Khodawandpur प्रखंड मुख्यालय के समीप सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को सीपीआईएम कार्यकर्ताओं विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया. आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पार्टी के नेता व पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि दौलतपुर कोठी की जमीन पर भूमाफिया कब्जा जमाना चाहते हैं. इस जमीन को बंदरबांट करने की साजिश की जा रही है. इस जमीन को भूमिहीनों के बीच वितरित करने की मांग सीपीआइएम कर रही है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग पार्टी करती है. पूर्व विधायक ने कहा कि संविधान बचाने की मांग को लेकर सीपीआईएम आगामी 9 अगस्त को समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन करेगी, इसमें अधिकाधिक कार्यकर्ताओं व आमजनों को जुटने की जरूरत है. इस मौके पर पार्टी के जिला मंत्री रत्नेश झा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है, इसलिए इन्हें गद्दी छोड़ने के लिए पार्टी आंदोलन चला रही है. बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राम विलास सिंह ने कहा कि देश में मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. किसान बदहाल हैं. मजदूरों को काम नहीं मिल रहा. इसके लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर संघ के जिला उप सचिव अब्दुल कुदूस ने की. मौके पर छौड़ाही अंचलमंत्री रामबहादुर सुमन, माकपा नेता भोला पासवान, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद इस्तियाक, मोहम्मद रुस्तम, नेत्री नीलम देवी, सिंहासन देवी, राजकुमारी देवी, मीरा देवी आदि ने भी अपने विचार रखे. धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने लाल झंडे के साथ मौजूद थे.