Khodawandpur:- मिर्गी आने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से युवक की गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम* *घटना मेघौल हाईस्कूल चौक से कुम्भी जानेवाली मुख्य पथ पर एमआरडी कॉलेज के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार को मेघौल हाईस्कूल चौक से कुम्भी जानेवाली मुख्य पथ पर एम आर डी कॉलेज के समीप मिर्गी आने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से एक युवक की जान चली गयी.मृतक की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड 14 निवासी राम सेवक चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार यह युवक अपना खेत पटवन के लिए सोमवार की शाम साईकिल से मलमल्ला गांव के एक व्यक्ति से बात करने के लिए गया था. वापस लौटने के क्रम में रास्ते में ही यह घटना घटने की बात बतायी जा रही है. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पानी भरे गड्ढे में एक युवक की शव को देखी.मृतक युवक की साइकिल उसके शव के ऊपर गिरी हुई थी. युवक की मौत हो जाने की सूचना क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. स्थानीय लोगों ने मृतक की शव को पानी से बाहर निकाला.घटना के संदर्भ में उसके परिजनों ने बताया कि जब नीतीश मलमल्ला गांव से वापस अपने घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गये. नीतीश के वापस घर नहीं आने की सूचना सोमवार की देर रात्रि खोदावंदपुर पुलिस को भी दे दी गयी. नीतीश की शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी व पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र ने परिजनों को समझाया बुझाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन किया. परिजनों ने शव को उठाकर अपने घर ले गये और दाह संस्कार के लिए बूढ़ीगंडक नदी के धर्मगाछी के समीप शमशान घाट ले जा रहे थे तभी पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद खोदावन्दपुर अपर थानाध्यक्ष अयूब अली, पुअनि सुबोध कुमार दल बल के साथ मेघौल धर्मगाछी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कागजात की प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
नीतीश की असामयिक मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उसकी मां मीरा देवी एवं पिता राम सेवक चौधरी के अलावे उसकी चार बहनों का रो रोकर बुराहाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने माँ बाप का इकलौता पुत्र था. उसकी चार बहनें हैं, जिनमें से दो बहनें शादीशुदा है. दो बहनें जुगनी कुमारी और स्वाति कुमारी अविवाहित है. मृतक अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.उसकी मौत से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है.