Khodawandpur: बिजली से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन.

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिजल से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए आठ जुलाई को एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए विधुत विभाग के कनीय अभियंता ललन कुमार ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार विधुत संबंधित शिकायत के लिए विशेष कैंप का आयोजन शनिवार को किया जायेगा, जिसमें आयोजन स्थल छौड़ाही एवं खोदावन्दपुर प्रखंड मुख्यालय रखा गया है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ससमय अपनी समस्याओं का सामाधान करवा सकते हैं.