खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर के निवर्तमान बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में विकास का कार्य किया. इनके कुशल नेतृत्व में प्रखंड की कई समस्याओं का निपटारा हुआ. इनकी कार्य कुशलता से सभी लोग अभिभूत हैं. यह बातें बीईओ दानी राय ने कही. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में बोलते हुए उन्होंने निवर्तमान बीडीओ के विगत तीन साल के क्रियाकलापों की प्रशंसा की. वहीं सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी ने निवर्तमान बीडीओ के साथ कार्य करने के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि निवर्तमान बीडीओ के कार्य करने की शैली बहुत ही सरल है. वे खोदावन्दपुर में पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मियों व आम जनता का दिल जीत कर जा रहे हैं. वे जहां भी जायें, स्वस्थ रहें, यही कामना करती हूँ. इस मौके पर नवपदस्थापित बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि निवर्तमान बीडीओ के साथ दो तीन माह आरडीओ के रुप में कार्य करने का मौका मिला, राघवेंद्र जी को हम गुरु मानते हैं. इनके निर्देश में मुझे काम सिखने का समय मिला, इसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ. राघवेंद्र जी का विदाई तो नहीं करते हैं, परंतु विभागीय नियमानुसार जाना जरूरी है. तबादला विभाग का एक कड़ी है. वहीं निवर्तमान बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने कहा कि खोदावन्दपुर की जनता ने जो मुझे प्यार, मोहब्बत दिया, मैं सदा याद रखूंगा. इस अवसर पर निवर्तमान बीडीओ व निवर्तमान प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रमा तिवारी को बुके, अंगवस्त्रम व माला पहनाकर उन्हें विदाई दी गयी. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव विजय शंकर पाठक, मंच संचालन अरुण कुमार मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन राजस्व कर्मचारी अमरनाथ मिश्र ने किया. सम्मान समारोह को थानाध्यक्ष सुदिन राम, प्रभारी राजस्व अधिकारी कुमार रजनीश, पूर्व पंचायत सचिव राम प्रकाश चौधरी आदि ने भी अपने विचार रखें.
वहीं दूसरी ओर बीडीओ के आवासीय परिसर में शनिवार की देर शाम प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह की अध्यक्षता में निवर्तमान बीडीओ राघवेंद्र कुमार को अंगवस्त्रम व फूल मालाओं से लादकर उन्हें विदाई दी गयी तथा नवपदस्थापित बीडीओ नवनीत नमन का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सागी के मुखिया इरशाद आलम, दौलतपुर के उमा कुमार चौधरी, खोदावन्दपुर की शोभा देवी, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार राय, रामपदारथ महतो, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार, पंचायत सचिव रामनारायण राम, समाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार, मोहम्मद सद्दाम समेत अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं निवर्तमान बीडीओ के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की.