Khodawandpur:- नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी व फरार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.गिरफ्तार युवक बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव के रामाशीष यादव का पुत्र संजीत कुमार है, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आरोपी युवक के विरुद्ध एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में खोदावंदपुर थाना में कांड संख्या- 69/023 दर्ज है. यह युवक पिछले कई महीने से फरार चल रहा था. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है.