Khodawandpur:- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक जख्मी, घटना एस एच 55 पर बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान खगड़िया निवासी राजू कुमार के रुप में किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक तेजी से सड़क पार कर रहा था. तभी रोसड़ा से बेगूसराय की ओर तीव्र गति से जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे बाइक पर बैठा युवक जख्मी हो गया, जबकि एक अन्य युवक बाल बाल बच गया. जख्मी युवक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मटकोरा निवासी बच्चन पासवान का नाती है.जो ननिहाल में कुछ युवकों के साथ मजदूरी करता है.घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. जख्मी युवक का इलाज स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक के यहां किया गया.