Khodawandpur:- दौलतपुर में हथियार छोड़कर अपराधी हुए फरार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गत 12 जुलाई की बीती रात दौलतपुर गांव में एक घर में घुसे अपराधी को गृहणी ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. और खुद को फंसता देख अपराधी हथियार छोड़कर फरार हो गया. महिला उक्त हथियार को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में बाड़ा गांव निवासी नंद लाल पासवान के पुत्र राजा कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है.
क्या है मामला-
खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी पवन महतो की पत्नी सुनीता देवी ने स्थानीय पुलिस को बताया कि बुधवार की रात बाड़ा निवासी राजा कुमार अपने साथियों के साथ देशी कट्टा लेकर मेरे घर में घुस गया और हत्या की नियत से मेरे पुत्र अमन कुमार को ढूंढने लगा. मैंने रात के समय घर में घुसने से मना किया तो मेरे ऊपर पिस्टल तान दिया. मैंने हिम्मत करते हुए उससे पिस्टल छीन लिया. खुद को घिरता देख राजा और उसी गांव के उसके साथी योगेंद्र महतो का पुत्र पंकज कुमार फरार हो गया. घटना का कारण सुनीता ने बताया कि 10-15 दिन पूर्व मेरे बेटे अमन के साथ किसी बात को लेकर राजा के साथ विवाद हुआ था. इसी दुश्मनी से मेरे बेटे की वह हत्या करना चाहता था.
कहते हैं ग्रामीण-
ग्रामीणों के अनुसार अमन, राजा व पंकज सभी आपस में साथी और अपराधी प्रवृति के लोग हैं. सुनीता पसीखाना के ओट में तारी शराब का धंधा करती है, जिसको लेकर वहां पर अपराधियों का आना जाना लगा रहता है. 
बोले थानाध्यक्ष-
बरामद एक गोली रहित देशी कट्टा के बावत सुनीता देवी के लिखित आवेदन पर राजा कुमार के विरुद्ध सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
सुदीन राम, थानाध्यक्ष- खोदावंदपुर थाना