Khodawandpur: सिकंदर सहनी बने रालोजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई व शुभकामनाएं

खोदावंदपुर/बेगूसराय। राष्ट्रीय लोक जनता दल की प्रदेश इकाई की ओर से अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों को मनोनीत किया गया है. पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने जिलाध्यक्षों के मनोनयन से संबंधित जारी किये गये पत्र में बेगूसराय ग्रामीण अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के लिये सिकंदर सहनी को मनोनीत किया है. सिकंदर सहनी खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा गांव के रहनेवाले हैं. श्री सहनी के मनोयन की खबर मिलते ही पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है. इस मौके पर पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा एवं प्रदेश अध्यक्ष में आस्था व्यक्त करते हुये उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष शयाम बिहारी वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तरूण कुमार रौशन, प्रधान महासचिव धर्मेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष रामनरेश यादव, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रभात, जिला महासचिव रामचन्द्र यादव, युवा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अनिल कुमार, ब्रजेश कुमार, चेरियाबरियारपुर, खोदावंदपुर एवं छौड़ाही के प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः जितेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, सुधीर कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष क्रमशः संतोष कुमार, प्रिंस कुमार, पार्टी नेता अजीत कुमार पिन्टु, बाड़ा की सरपंच व पार्टी की नेत्री रानी वर्मा, नीलम कुमारी समेत अन्य ने कहा कि श्री सहनी के नेतृत्व संगठन जमीनी स्तर पर काफी मजबुत बनेगा. मनोनयन पर नवमनोनीत जिलाध्यक्ष सिंकदर सहनी ने कहा कि जिस उद्देश्य से पार्टी ने हमें जिम्मेवारी दी है, पार्टी के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के निर्देशानुसार नीती सिद्धांत को जन जन तक पहुँचाने का काम करूगां.