खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. इसी पर मद्देनजर रखते हुए खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल गांव निवासी गुलशन ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी आईटी सेल एवं सोशल मिडिया विभाग का चेरियाबरियारपुर विधानसभा का संयोजक मनोनीत किया गया है. इसका मनोनयन पत्र भाजपा आईटी एवं सोशल मिडिया विभाग के जिला संयोजक आलोक कुमार ने जारी किया है. गुलशन ठाकुर को चेरिया बरियारपुर के विधानसभा संयोजक मनोनीत होने पर सोशल मीडिया सहित अन्य जगहों पर कई लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है. भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, भाजपा नेता अजय कुमार, रंजीत सिंह, अवनीश कुमार, पिन्टू शर्मा, संतोष कुमार दास, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार, रामचन्द्र महतो, धीरज पराशर, राजेश कुमार, सौरभ कुमार, जयवर्धन वत्स, लक्ष्मण कुमार सहित अनेक लोगों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है.