खोदावंदपुर/बेगूसराय। समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी 105 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य हुआ. इस अवसर पर पोषक क्षेत्र की धातृ महिलाओं, कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए बाल विकास परियोजना द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में कुपोषण से बचाव के सुझाव बताए गये, इसके साथ- साथ संतुलित खान पान के बारे में बताया गया. भोजन में फल, दूध, हरी सब्जी को शामिल करने की अपील धातृ महिलाओं से की गयी. मिली जानकारी के अनुसार वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार सागी पंचायत में आइसीडीएस के प्रखंड समन्वयक सुबोध कुमार, दौलतपुर पंचायत में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, बाड़ा पंचायत के एल एस उषा कुमारी, बरियारपुर पूर्वी पंचायत में महिला पर्यवेक्षिका उपासना कुमारी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी व राजस्व कर्मचारी, फफौत पंचायत में एल एस डॉ आरती सिन्हा, खोदावन्दपुर में सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी एवं मेघौल पंचायत में बीडीओ नवनीत नमन को कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया.
इसकी जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण में संबंधित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गयी. जबकि आंगनबाड़ी सेविका इस कार्यक्रम की संयोजक थी. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पारदर्शिता बनाये रखने के लिए अंकेक्षण मनाया गया. महिला पर्यवेक्षिका डॉ आरती सिन्हा ने बताया कि बुधवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में सेक्टर स्तरीय आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक कर उन्हें सामाजिक अंकेक्षण की सभी गतिविधियों से अवगत करवाया गया.
बीस जुलाई को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 85 पर हुए सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड की पंच पिंकी देवी ने की. कार्यक्रम में अध्यक्ष रीना देवी, विकास मित्र उमेश राम, सेविका काजल कुमारी, सहायिका शर्मिला कुमारी के अलावे स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आंगनबाडी केंद्र के बच्चे, अभिभावक किशोर व किशोरी मौजूद थे.