Khodawandpur: खोदावंदपुर में धूमधाम से केक काटकर मनाया गया राजद के 27वें स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं में दिखा काफी उत्साह

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड राजद कार्यालय खोदावन्दपुर में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल का 27वें स्थापना दिवस धूमधाम से केक काटकर मनाया गया.आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए चेरिया बरियारपुर विधायक सह बिहार विधानसभा में सतारुढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो ने कहा कि राजद ने अपने स्थापना काल से ही गरीब गुरवे लोगों के लिए कल्याण का कार्य किया है. इस पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शोषित पीड़ितों को उनका हक दिलवाया है. आज भी समाज के कमजोर वर्ग के लोग राजद के साथ हैं. स्थानीय विधायक श्री महतो ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूरे देश में बीजेपी का सफाया हो जायेगा.महागठबंधन की सरकार केन्द्र में बनेगी. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं इसको लेकर काफी उत्साहित हैं.पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल पूरे देश में छा गयी है. राजद सुप्रीमो ने गरीब गुरवों के हक के लिए काम किया है.केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार सीबीआई के जरिए राजद सुप्रीमो व उनके परिजनों को तंग तबाह कर रही है, जो कतई उचित नहीं है. बिहार की जनता राजद सुप्रीमो के साथ है.यदि उन्हें फसाने की साजिश की गयी तो राज्य की जनता जेल भरने से भी पीछे नहीं हटेगी. मौके पर राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कुमारी सावित्री देवी, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ ए हुसैन, राजद के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सुभान, प्रो संजय सुमन, राम लखन यादव, प्रमोद कुशवाहा, मनोज यादव, रंजीत यादव, जुनैद अहमद, संतोष कुमार, रामभरोस महतो, राजेश यादव, छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रईस आलम, चेरियाबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र राम समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने राजद को और मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया.