बखरी थानाध्यक्ष ने लिया बैंकों की सुरक्षा का जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बखरी/बेगूसराय: नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी ने थाना क्षेत्र के सभी बैंकों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से जायजा लिया. बखरी एसडीपीओ चंदन कुमार के दिशा निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी ने नगर के बैंकों का औचक निरीक्षण कर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की. बैंकों के सीसीटीवी कैमरों, सिक्यूरिटी, अलार्म और गार्ड की तैनाती जैसी चीजों को देखा और बैंकों को सुरक्षा के साधन दुरूस्त करने के निर्देश दिए. इस दौरान थानाध्यक्ष ने नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बंधन बैंक, उत्कर्ष बैंक आदि में प्रवेश किए और लोगों की जांच-पड़ताल की. जांच के दौरान थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी ने सभी बैंकों में लगे सिक्यूरिटी अलार्म को बजाकर देखा और सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि बैंक में बिना काम से अगर कोई भी घुसता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई पड़ने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे. मौके पर मौजूद बैंक सुरक्षा में तैनात गार्ड को थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैंक के गार्ड को उन्होंने समय पर बैंक पहुंचने और बैंक बंद होने पर ही वहां से प्रस्थान करने का निर्देश दिया. इतना ही नहीं थानाध्यक्ष ने एटीएम की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम करने, सुरक्षा उपकरणों को समय-समय पर आधुनिक बनाने एवं अपडेट करने की बात शाखा प्रबंधक से की. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बखरी में तैनात चौकीदार सुरेश पासवान के समय से नही पहुंचने परफटकार लगाते हुए एक दिन का अनुपस्थित कर दिया गया. जबकि क्षेत्र के व्यवसाई, जनप्रतिनिधि तथा सीएसपी संचालकों की एक बैठक जल्द ही बुलाए जाने की बात कही है. मौके पर जिला पुलिस कार्यालय के कमजोर वर्ग के प्रभारी हिमांशु कुमार सिंह, बखरी थाना के महिला दारोगा तथा पुलिसबल मौजूद थे. मालूम हो कि 64वी बैंच के तेज तर्रार महिला अधिकारियों के तौर पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बखरी चांदनी सुमन जानी जाती है.