खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी द्वारा प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के क्रियाकलापों की अद्यतन जानकारी ली गयी.इस मौके पर सामाजिक अंकेक्षण इकाई बेगूसराय के जिला स्वयं साधनसेवी चंदन कुमार ने बताया कि विभिन्न पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण टीम के द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी पायी गयी है. उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में अनाज वितरण के लिए निगरानी एवं अनुश्रवण समिति का गठन नहीं किए जाने की बात सामने आयी है.इसके अलावे जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा लाभुकों को कम राशन देने एवं उन्हें कैसमेमो नहीं दिये जाने की भी शिकायत मिली है. श्री कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना में बाड़ा पंचायत में दो तथा बरियारपुर पूर्वी पंचायत में तीन योजनाओं के कार्यस्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगा पाया गया. उन्होंने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कुछ अधूरे शौचालय के निर्माण में भी इस योजना की प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिए जाने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी गड़बड़ी की शिकायत मिली है. सागी पंचायत में एक तथा खोदावंदपुर पंचायत में दो लाभुकों द्वारा इस योजना की तीनों किस्त प्राप्त कर गृह निर्माण शुरू नहीं करने की बात सामने आयी है, जबकि इस योजना में मेघौल पंचायत के तीन एवं सागी पंचायत के सात लाभुकों द्वारा तीनों किस्त का उठाव कर मात्र कुर्सी तक ही घर जोड़े जाने का मामला सामने आया है. इसी योजना में सागी पंचायत के 46, दौलतपुर पंचायत के 7, खोदावंदपुर पंचायत के 2, मेघौल पंचायत के 10, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के 6 एवं बाड़ा पंचायत के 24 लाभुकों द्वारा तीनों किस्तों के राशि की निकासी कर घर निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना में सागी पंचायत के 2, खोदावंदपुर पंचायत के 2, फफौत पंचायत के 7 तथा बरियारपुर पूर्वी पंचायत के 4 लाभुकों द्वारा प्रथम किस्त का उठाव कर घर निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है. मौके पर बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सहायक आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद तैयब हुसैन, मनरेगा के कनीय अभियंता अरुण कुमार मिलन, प्रखंड डीलर्स संघ के अध्यक्ष राम गुलजार महतो, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, फफौत की मुखिया उषा देवी, बरियारपुर पूर्वी के मुखिया मोहम्मद माजिद हुसैन, खोदावन्दपुर के उपमुखिया कामेश्वर महतो, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, रामपदारथ महतो, पंचायत रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य व सामाजिक अंकेक्षण में पंचायत स्तर पर कार्य कर रही महिलाएं मौजूद थे.