खोदावंदपुर/बेगूसराय। रिश्तेदारी को कलंकित कर एक युवक ने शादी का प्रलोभन देकर एक युवती के साथ कई दिनों तक यौन शोषण किया. जब यह बात पीड़िता के परिजनों तक पहुंची तो सामाजिक स्तर पर पंचायत कर दोनों को शादी के बंधन में बांधने का प्रयास किया गया,
परंतु आरोपी युवक के परिजन और लड़का द्वारा शादी करने की बात से इनकार कर दिए जाने पर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी.खोदावंदपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.वहीं पीड़िता को 164 के ब्यान के लिए मंझौल न्यायालय भेज दिया गया. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को देते हुए पीड़ित युवती ने बताया कि रिश्ते में उसके बहन के देवर व समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव निवासी सन्नी कुमार ने शादी का प्रलोभन देकर उसे घर से भगा ले गया. इस युवक ने उसके साथ कई दिनों तक शारीरिक संबंध भी बनाया.फिर उसे रोसड़ा शहर में अकेले छोड़ दिया. अब यह युवक उसके साथ शादी नहीं करना चाहता है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी.