खोदावन्दपुर: बरियारपुर पूर्वी गांव में वर्षों से टूटी हुई पीसीसी पथ को जनसहयोग से किया गया दुरुस्त, राहगीरों में खुशी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी गांव में वर्षों से टूटी पीसीसी पथ को जनसहयोग से दुरुस्त करवाया गया. इस कार्य में समाज कल्याण समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने अपनी अहम भूमिका निभाई.इसकी जानकारी देते हुए समाज कल्याण समिति बरियारपुर पूर्वी के अध्यक्ष राजाराम महतो व सचिव दयानंद प्रभाकर ने बताया कि बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड चार से फफौत पंचायत के चकवा गांव को जोड़ने वाली मुख्य ग्रामीण पीसीसी पथ है. जो पांच वर्षों से अधिक समय से गढ्ढे में तब्दील हो गया था. जिससे राहगीरों को इस पथ से आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. इतना ही नहीं इस जर्जर पीसीसी पथ में कई राहगीर व स्कूली बच्चे दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी भी हो चुके हैं. लेकिन इस टुटी पीसीसी पथ को कोई भी पंचायत प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझें. जिसके कारण पीसीसी पथ के दोनों ओर बड़े गढ्ढे रहने के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती थी. दो- तीन एवं चार पहिया वाहनों को भी इस पथ से गुजरना मुश्किल हो गया था. इस पथ से दूध सेंटर जाने वाली महिलाएं व बुजुर्ग भी दुर्घटना का शिकार होते थे.आमजनों की समस्या को देखते हुए समाज कल्याण समिति बरियारपुर पूर्वी के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ आगे आये और विचार विमर्श कर इस पथ को दुरुस्त करने का निर्णय लिया. तथा जनसहयोग से बालू, गिट्टी व सिमेंट की व्यवस्था कर लगभग 150 स्क्वायर फीट में टुटी पीसीसी पथ को पुनः ढलाई कर उसे दुरुस्त किया. वर्षों से टुटी सड़क को दुरुस्त देख राहगीरों व स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गयी. जबकि मरम्मती कार्य में समाज कल्याण समिति के संचालक रवि शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, सदस्य सिकेंद्र कुमार, चंदन कुमार, अरुण कुमार, विपिन कुमार, कामराज कुमार, संजय मिस्त्री, संतोष कुमार, गौतम कुमार, राम भूवन महतो, हीरो कुमार, छोटे कुमार, सुनील कुमार, मोहित कुमार, अंशुमान कुमार, मिथुन कुमार, प्रभात कुमार एवं अन्य सदस्यों ने अपना अहम भूमिका निभाई.