खोदावंदपुर: टैंकलोरी की ठोकर से बाइक चालक समेत एक बच्ची गंभीर रुप से हुई जख्मी, घटना एस एच 55 पर तारा चौक के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर तारा चौक के समीप टैंकलोरी की ठोकर से बाइक चालक समेत एक बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार युवक एवं पीछे बैठे एक बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया,जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी बाइक चालक एवं बच्ची को स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी बाइक सवार युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित वार्ड एक निवासी भूखल महतो का 25 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार एवं बाइक के पीछे बैठी जगदीशपुर गांव के ही राजा कुमार की 9 वर्षीया पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक अपने ससुराल दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव से वापस अपने घर जगदीशपुर बाइक से लौट रहे थे, तभी घटनास्थल के समीप नरहन से बेगूसराय की ओर तीव्र गति से जा रहे दूध लदी टैंकलोरी गाड़ी ने बाइक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया.जिससे बाइक चालक समेत पीछे बैठी बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गया. बाइक चालक की स्थिति काफी गंभीर बताया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाने के पुअनि सुबोध कुमार, पीटीए अमरजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये तथा टैंकलोरी चालक को खदेड़कर पकड़ लिया और उससे थाने में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया.