खोदावन्दपुर में विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया.इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर, सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र, चिन्हित आंगनबाड़ी एवं राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर, हकरु महतो पोखर बरियारपुर पूर्वी, आशा ज्योति आनंद योगपीठ महाविद्यालय सह चिकित्सालय दौलतपुर के अलावे कई जगहों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर बीसीएम दयाशंकर पासवान, योग शिक्षक डॉ राम स्वार्थ देव, रोहित कुमार, दिलीप कुमार, अंजली कुमारी, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ गुड्डी कुमारी आदि के द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार के योग के गुड़ सिखाये गयें. मौके पर बरियारपुर पश्चिमी उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, एएनएम, समेत अन्य आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.