खोदावन्दपुर: डीएओ ने उर्वरक विक्रेताओं को धान बीज वितरण कार्य में पारदर्शिता बरतने का दिया निर्देश *प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में अधिकारियों एवं उर्वरक विक्रेताओं के साथ हुई बैठक*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के प्रशिक्षण कक्ष में बुधवार को अधिकारियों एवं उर्वरक विक्रेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि धान की खेती का मुख्य सीजन चल रहा है. इसी बीच कृषि समन्वयकों और किसान सलाहकारों अपनी मांगों की समर्थन को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हैं. कृषि समन्वयकों और किसान सलाहकारों के हड़ताल पर रहने से किसानों का निबंधन एवं धान के बीज का वितरण कार्य ठप है. एक तो मौसम की मार, दूसरा कर्मियों की हड़ताल, इससे उत्पन्न संकट से निजात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर किसानों का निबंधन एवं धान बीज वितरण का कार्य उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से कराने की बात कहीं. उन्होंने किसानों को धान का बीज वितरण कार्य में पारदर्शिता बरतने का निर्देश उर्वरक विक्रेताओं को दिया. डीएओ ने कहा कि सभी उर्वरक विक्रेता हमारे अंग हैं, ऐसे में आपका दायित्व है आप खुद भी किसान हैं.इसलिए अपना भी कृषक निबंधन करा लें और सभी उर्वरक विक्रेता कम से कम पांच किसानों का बीज खरीदने के लिए निबंधन कराना सुनिश्चित करें और निबंधित किसानों के बीच 90 प्रतिशत की अनुदान पर मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, जो प्रत्येक हल्का में सिर्फ दो किसानों को देना है. 6 किलो बीज एक पैकेट तथा अनुदानित बीज पर 50 प्रतिशत छूट है अथवा 20 रुपये प्रति किलो जो कम हो, इस योजना के लिए इच्छुक किसानों को चिन्हित कर उनके बीच बीज का वितरण सुनिश्चित करें, ताकि जिले में धान के उत्पादन के लक्ष्य को पूरा किया जा सकें. वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में प्रखंड कृषि कार्यालय में सबौर सम्पन्न, सबौर श्री, राजेन्द्र मंसूरी जैसे अच्छे बीज उपलब्ध हैं.किसान इस बीज को अपने खेतों में लगा सकते हैं.रियायत दर पर ये बीज किसानों को मिल जायेगें.उन्होंने उर्वरक विक्रेताओं को किसानों के बीच अधिक से अधिक ऑनलाइन कर बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही नजदीकी वसुधा केन्द्र या किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से भी धान का बिचड़ा के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं. बैठक में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारसनाथ काजी, लेखापाल पियूष कुमार, पैक्स अध्यक्ष बाबू प्रसाद महतो के अलावे उर्वरक विक्रेता कंचन कुमार, रामाशीष यादव, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार उर्फ मंतोष, राजेश कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.