खोदावंदपुर: बेहतर ढंग से गौ माता का सेवा करें तो किसानों के आर्थिक स्थिति में आयेगा बदलाव- अध्यक्ष, चलकी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का पंचम बोनस वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेहतर ढंग से गौ माता का सेवा करें तो अवश्य ही किसानों के आर्थिक स्थिति में बदलाव आयेगा. किसान पशुपालन व्यापार समझकर करें. बरौनी डेयरी किसानों के हर सुख- दुख में साथ रहता है और आगे भी रहेगा. उपर्युक्त बातें बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने शनिवार को कहीं. वे दौलतपुर पंचायत के चलकी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा आयोजित पंचम बोनस वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बरौनी डेयरी किसानों के लिए कमाता है. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी में पशुओं को पांच लीटर पानी में पचास ग्राम गुड़ व नमक घोलकर प्रत्येक दिन दें, यह गुलकोच का काम करेगा. साथ ही वे किसानों को पशुओं के खानपान एवं उसके रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही. बरौनी डेयरी के अध्यक्ष ने कहा कि बीस लीटर से कम दूध देने वाली गाय को रखने से किसानों को कोई फायदा नहीं है, पशुपालन में किसान किस नस्ल का सीमैन डाला जाए, उसका विशेष ख्याल नहीं रखते हैं. जिसके कारण नुकसान सहना पड़ता है. उसने कहा कि बरौनी डेयरी परिसर में मुर्गी पालन, बत्तख पालन, मछली पालन, मशरूम समेत अन्य का भी काम किया जा रहा है.वहीं क्षेत्र प्रभारी उमेश प्रसाद ने पशुओं को मिक्सचर पशु आहार देने की सलाह पशुपालकों को दिया. उन्होंने दूध बढ़ाने के लिए हरा पशु चारा देने की बात कही. तथा कहा कि दुग्ध समिति के किसी सदस्य की आकस्मिक मृत्यु होने की स्थिति में डेयरी प्रबंधन उसके आश्रित को एक माह के अंदर 25 हजार रुपये की सहायता राशि देती है. इसके अलावे किसी सदस्य की दुर्घटना में मौत होने पर बरौनी डेयरी प्रबंधन डेढ़ लाख रुपये की मुआवजा राशि भी प्रदान करती है. उन्होंने बताया कि पशुपालन के जरिए पशुपालक अच्छी आय कमा सकते हैं. उन्होंने पशुपालकों से बरौनी डेयरी से जुड़ने का आह्वान किया. इस मौके पर दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी ने कहा कि चलकी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के वित्तीय वर्ष 2017 से 2021 तक का बोनस वितरण किया गया. जिसमें दुग्ध समिति के कुल 234 सदस्यों के बीच 3 लाख 6 हजार 3 सौ 27 रुपये नगद बोनस के रूप में वितरित किया गया है. इसके अलावे पशुपालकों को स्टील केन, चादर, सुधामीन पाउडर, कृमिनाशक दवा का भी वितरण किया गया. साथ ही समिति द्वारा दस-दस गरीब महिला व पुरुषों के बीच साड़ी- धोती एवं पचास बच्चों को कलम, कॉपी भी दिया गया. समारोह में डेयरी के पथ प्रभारी नीरज कुमार, अमित राधाकृष्णन, आशुतोष कुमार मिश्र, अभिषेक कुमार आदि ने भी अपना अपना विचार रखें. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक रामकृष्ण पोद्दार ने दुग्ध समिति भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाये जाने की मांग पंचायत के मुखिया से की. वहीं भूमि उपलब्ध होने पर बरौनी डेयरी के अध्यक्ष ने समिति के भवन निर्माण करवा देने का आश्वासन किसानों को दिया. कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक कुमार ने की, जबकि आगत अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष पवन कुमार महतो व सचिव नंद किशोर महतो ने संयुक्त रुप से फूल माला, चादर, डायरी, कलम भेंटकर किया. बोनस पाने वालों में दीपनारायण महतो, राम गुलाम महतो, टुनटुन महतो, पवन कुमार महतो, ललिता देवी, निशा देवी, प्रमोद यादव, नूतन कुमारी, हलचल महतो, रामाकांत महतो समेत अनेक किसान शामिल थे.