खोदावन्दपुर/बेगूसराय। शनिवार को खोदावंदपुर बाजार के समीप एस एच 55 पर टैंकलोरी की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और तत्क्षण जख्मी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी बाइक सवार युवक की पहचान बेगूसराय सिंघौल ओपी क्षेत्र के तिलरथ स्थित मिर्जापुर चांद निवासी राम शंकर भगत का 35 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रुप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बाइक सवार युवक अपने घर से रोसड़ा जा रहे थे, तभी घटनास्थल के समीप एक बेलगाम टैंकलोरी ने उसके बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस भी मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी. वहीं ठोकर मारकर भाग रहे टैंकलोरी को स्थानीय बाइक चालकों ने उसे खदेड़कर रामपुर पेठिया के समीप से पकड़ लिया और उसे खोदावंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस टैंकलोरी व क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया तथा हिरासत में लिये टैंकलोरी चालक से पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है, जबकि खलासी भागने में सफल रहा.