बेगूसराय: जिला परिषद के मनरेगा पोर्टल सिक्योर सॉफ्टवेयर की तकनीकी कठिनाइयों को बहुत जल्द किया जाएगा समाधान: गिरिराज

बेगूसराय। जिला परिषद के मनरेगा पोर्टल सिक्योर की तकनीकी कठिनाइयों को बहुत जल्द इसका समाधान किया जाएगा। ये बातें शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कही। जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान और उपाध्यक्ष नंदलाल राय ने संयुक्त रूप से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को एक ज्ञापन सौपते हुए मांग किया कि जिला परिषद को पिछले 4 वित्तीय वर्ष 2019-20 से लेकर 2022- 23 तक एक भी योजनाओं की स्वीकृति मनरेगा योजना की नहीं मिली है। इसका कारण जिले के डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुशांत कुमार ने बताया कि मनरेगा पोर्टल पर जिला परिषद के लिए सिक्योर सॉफ्टवेयर पर एस्टीमेट बनाने का प्रावधान सरकार के द्वारा नहीं किया गया है। इस कारण जिला परिषद को योजनाएं क्रियान्वयन के लिए नहीं मिल पा रही है। केंद्रीय मंत्री ने जिप अध्यक्ष से कहा कि 70 प्रतिशत आबादी गांव में बसती है, इसलिए समग्र विकास के लिए जिला परिषद को आगे बढ़कर काम करना चाहिए। जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री से यह मांग किया कि 14वें वित्त आयोग मध्य अंतर्गत जिप अंश में वित्तीय वर्ष 2015-16 से वित्तीय वर्ष 2019-20 तक की राशि उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस 5 वर्षों की अवधि का क्षतिपूर्ति योजना मद से राशि उपलब्ध कराने हेतु 15 करोड़ रुपये प्रति वित्तीय वर्ष के हिसाब से 75 करोड़ रुपये की योजना का विशेष पैकेज जिप बेगूसराय को दिया जाए। केंद्रीय मंत्री से मीडिया के द्वारा एक सवाल पूछा गया कि मनरेगा में आखिर अभी तक पेमेंट क्यों नहीं किया जा रहा है? इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपको मालूम होना चाहिए कि जब मोदी जी नहीं थे, तो बिहार को केवल साढे नौ हजार करोड़ रुपये मिला था, जब मोदी जी आए तो 9 साल बनाम 9 साल में 32 हजार करोड रुपए अभी तक बिहार सरकार को पेमेंट हम कर चुके हैं। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत जिला परिषद कार्यालय कक्ष में किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष नंदलाल राय एवं पूर्व जिला परिषद के  अध्यक्ष रतन सिंह ने संयुक्त रुप से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को चांदी का एक मुकुट, चादर व बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता चंद्रेश्वर राम ने भी केन्द्रीय मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया तथा बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार को पूर्व चेयरमैन रतन सिंह और सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर को जिप उपाध्यक्ष नंदलाल राय ने चादर से सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुमित सन्नी के अलावे जिला परिषद के सहायक अभियंता नवल किशोर, जिला परिषद के कर्मी मनीष कुमार, सोहन के अलावे जिला परिषद के सदस्यों में झुन्ना सिंह, अमित कुमार देव, राजीव कुमार सिंह, घनश्याम राय, पुष्पा देवी मनमोहन महतो, चंदन कुमार, संजीव कुमार शर्मा तथा जिला परिषद  32 के प्रतिनिधियों राजीव कुमार, 22 के अमित कुमार, 27 के संजीव कुमार, 25 के राम विनय सिंह समेत कई अन्य जिप के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।