बेगूसराय। मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव सह खगड़िया सदर विधानसभा प्रभारी डॉ प्रवीण कुमार एवं जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर मानसी रेलवे कॉलोनी में पार्टी के प्रखंड कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया. इस मौके पर प्रदेश सचिव डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता पंचायत से बूथ स्तर तक संगठन को धारदार बनाने का काम करें, हरेक बूथ एवं पंचायत में जल्द से जल्द कमिटी का गठन कर पंचायत प्रभारी बनाने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होती है और इसे साबित करने का समय आ गया है. सूबे के नेता नीतीश कुमार के 17 वर्षों की विकास की उपलब्धियों को हरेक घर तक पहुँचाने तथा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में मजबूती से लगकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश हित में प्रधानमंत्री के रूप में भेजने का काम करने की अपील की. वहीं जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने प्रभारी का फूल माला से सम्मानित करते हुए कहा की एक बूथ दस युथ बनाकर संगठन को मजबूत बनाने एवं नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करके दिल्ली भेजने का संकल्प लिया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद सिंह कुशवाहा ने किया. बैठक में जदयू के पूर्व खगड़िया अलौली विधानसभा प्रभारी पंकज सिंह, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा, मदन मोहन मेहता, जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, मोहम्मद शौकत, उमेश सिंह पटेल, जिला महसचिव अनुज शर्मा, रामप्रवेश यादव, मिथिलेश प्रसाद सिंह, अजय मंडल, पंचायत अध्यक्ष पुरन सदा, रामेश्वर यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष पंकज कुमार तांती, सिकंदर चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.