बेगूसराय। मंगलवार को बेगूसराय- मंझौल मुख्य पथ एस एच 55 पर मोहनपुर उसरारी के पास एक बेलगाम ट्रक ने एक बालक को कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक बालक की पहचान मोहनपुर गांव के वार्ड एक निवासी पंकज सिंह के लगभग 10 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में की गई। मृतक बालक पांचवी कक्षा का छात्र था। घटना के बारे में बताया जाता है कि मंझौल से बेगूसराय की ओर तीव्र गति से जा रही एक बेलगाम ट्रक ने बालक को पीछे से सडक पर कुचलते हुए भाग गया, जिसे ग्रामीणों ने खदेड़कर बंद्वार ढाला के पास से ट्रक को पकड़ा लिया। ट्रक का ड्राइवर व खलासी गाड़ी को छोड़कर भागने में सफल रहा। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल के समीप शव को बीच सड़क पर रखकर आवागमन को ठप कर दिया, जिससे चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी में राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद लगभग 2 घंटे विलंब से मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और उचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर सड़क जाम को हटवाया गया। उसके बाद आवागमन सामान्य हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों का हाल रो-रोकर बुरा है। मृतक आर्यन कुमार दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। घटनास्थल पर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 27 के प्रतिनिधि संजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सडक जाम को समाप्त करवाया।