खोदावन्दपुर सीएचसी में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में दिये गये आवश्यक निर्देश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर के प्रशिक्षण कक्ष में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने सभी एएनएम व आशा कार्यकर्ता को सर्वे डीयू पंजी हर माह अद्यतन रखने, शत-प्रतिशत बच्चे एवं गर्भवती माता का टीकाकरण कराने, योग दंपत्ति, गंभीर बीमारी एवं शून्य से 5 वर्ष के बच्चे तथा किशोर- किशोरियों को नियमित टीकाकरण का लाभ दिलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही प्रत्येक माह के 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाने, मां से सुरक्षित गर्भवती जांच के लिए अधिक से अधिक लाभ गर्भवती माताओं को दिलाने के बारे में भी विस्तृत चर्चा की. वहीं बीसीएम दयाशंकर पासवान ने कहा कि 21 जून  की सुबह में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी एएनएम, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता एवं जीविका दीदियों से संपर्क कर योग का संचालन करेंगे. उन्होंने कहा कि योग करने से व्यक्ति रोग ग्रस्त नहीं होते हैं. यह योग दिवस के दिन सिर्फ योग करना ही नहीं है, इसे हर दिनचर्या में सम्मिलित करना है, ताकि डायबिटीज, बीपी, हॉट एवं अन्य बीमारी से बचा जा सके और लोग स्वस्थ रह सकें. बीसीएम ने सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता को पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम पंचायत के प्रधान से मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कहीं. साथ ही आमजनों को योग के प्रति जागरूक करने को कहा. उन्होंने खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों के समीप एएनएम के सहयोग से सुबह सात बजे से योग दिवस मनाने की बात कहीं. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, एएनएम प्रमिला कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी ब्रजेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.