खोदावन्दपुर: एमआरडी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल के रात्रि प्रहरी के निधन पर शोकसभा आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल के रात्रि प्रहरी व मेघौल गांव निवासी 58 वर्षीय पुनीत चौधरी का निधन इलाज के दौरान आईजीएमएस पटना में सोमवार को हो गया. उनके निधन का समाचार सुनते ही परिजनों एवं कॉलेज के कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी.मंगलवार को पटना से मृतक का शव मेघौल गांव पहुंचते ही कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार चौधरी के साथ कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर, कर्मचारियों ने उनके आवास पर पहुंच कर मृतक के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कॉलेज परिसर में प्रभारी प्राचार्य की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जहां 2 मिनट का मौन रखकर कॉलेज कर्मियों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया.शोकसभा के बाद कॉलेज की कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्री चौधरी ने स्वर्गीय पुनीत चौधरी को एक वफादार और अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान कर्मी बताया. उनके निधन को महाविद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने बताया कि रात्रि प्रहरी पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे.पिछले 12 वर्षों के लंबित अनुदान का भुगतान नहीं होने से वह आर्थिक तंगी की हालत में थे, जिसके कारण उनका समुचित इलाज नहीं हो सका. शोकसभा में मेघौल पंचायत के मुखिया पुरूषोतम सिंह, फफौत पंचायत के सरपंच दिलदार हुसैन, समाजसेवी विनोद कुमार महतो के अलावे महा-विद्यालय के प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजय कुमार सुमन, प्रो मुकेश कुमार, प्रो सरोज प्रसाद सिंह, प्रो मुन्नी कुमारी, कंप्यूटर शिक्षक मोहम्मद एहतेशाम आजाद एवं शिक्षकेत्तर कर्मी राजीव रमन झा, प्रणव कुमार, वैद्यनाथ पासवान, राजेन्द्र झा, कुन्दन कुमार सिंह, प्रधान लिपिक राजेश कुमार के अलावे बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.