खोदावंदपुर: खसरा रुबेला संभावित रोगी को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड कार्यालय खोदावन्दपुर में मंगलवार को खसरा रुबेला संभावित रोगी को लेकर अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की. बैठक में परिवार नियोजन ऑपरेशन, जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही स्वास्थ्य कार्यक्रम संबंधित जानकारी भी दी गयी. इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि खसरा रुबेला संभावित रोगी का सूचना जिला में उप स्वास्थ्य केन्द्र चलकी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने इस कार्य से प्रभावित होकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, संबंधित एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर अजय कुमार को बधाई देते हुए स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम को इससे भी बेहतर ढंग से संचालन करने का सलाह दी. बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, बीसीएम दयाशंकर पासवान, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, जदयू नेता मनोज कुमार उर्फ मदन सहनी सहित अन्य शामिल थे.