खोदावंदपुर/बेगूसराय। ईट भट्ठा पर साथ- साथ काम करने वाले और बाल बच्चेदार युवक युवती ने आपस में चुपके से शादी रचा ली. कई दिनों तक पति पत्नी की तरह साथ साथ भी रही. इस दौरान पति की दूसरी शादी कर लेने पर प्रेमिका अपने तीन बच्चों के साथ लेकर प्रेमी के घर पर आ गयी. जहां अब उसका प्रेमी तथा उसके परिवार वाले इस बाल बच्चेदार युवती को अपने घर में बहु बनाकर रखने से साफ इंकार कर दिया है. पीड़ित युवती न्याय के लिए मुखिया, सरपंच से लेकर खोदावंदपुर पुलिस तक गुहार लगा रही है. न्याय मिलने की आशा में पीड़िता खुले आसमान के नीचे अपने छोटे छोटे बच्चे के साथ तीन दिनों से रात बिताने के लिए विवश हैं. जयनगर की बेटी एवं नवटोलिया दरभंगा की बहू 25 वर्षीया ममता देवी ने बताया कि उसकी शादी ईंट भट्ठा पर काम करने वाले संतोष मुखिया से हुई थी. उसे तीन बच्चे हैं, जिसमें 10 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी, एक वर्षीया पुत्री शालिनी कुमारी एवं 8 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि ईंट भट्ठा पर काम कर रहे बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी भोला पासवान के पुत्र अजय कुमार ने उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बना लिया. बाद में दोनों चुपके से मन्दिर में शादी रचा ली. फिर पति पत्नी की तरह कई दिनों तक साथ साथ भी रहे. इस दौरान उसके पति संतोष मुखिया ने दूसरी शादी रचा ली. अब उसका पहला पति उसे छोड़ दिया है. इस हालत में वह अपने प्रेमी व दूसरे पति अजय कुमार के घर साथ रहने के लिए आयी हुयी है, परंतु उसका प्रेमी और उसके घर वाले उसे अपने घर में घुसने नहीं दे रहे हैं. ये लोग उससे एक भर सोना, एक अपाची बाइक एवं एक लाख रुपया नगद देने की मांग कर रहे हैं. अपने को चार माह की गर्भवती बताने वाली इस पीड़िता युवती ने बताया है कि उसने अपने प्रेमी को घर बनाने के लिए दो किस्त में पचास हजार रुपये भी दी हैं. उन्होंने बताया कि विगत दिनों मेरे प्रेमी व पति अजय कुमार अपने घर में रखने को तैयार नहीं हुए तो इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस से की थी. उस समय स्थानीय पुलिस ने उसके ससुराल दौलतपुर में रखवा दिया. और वह पंद्रह दिनों तक पति पत्नी एक साथ रही.जब उसने अपने मायके से सारा सामग्री लेकर दूबारा ससुराल आयी तो उसके ससुराल वाले उसे घर में घुसने नहीं दे रहे हैं तथा उसका प्रेमी अजय भी घर छोड़कर फरार हो गया है. पीड़िता ने बताया कि दुबारा थाने में शिकायत करने गयी तो पुलिस वालों ने उसे वापस लौटा दिया और बोला कि तुम अजय को ढूंढकर लाओ.