खोदावंदपुर/बेगूसराय। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में पौधरोपण किया गया. खोदावन्दपुर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य व शिक्षक दीप नारायण रजक द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर में गोल्ड मोहर का पौधा लगाया गया तथा विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. श्री रजक ने बताया कि खाद्य पदार्थों का अपव्यय, ग्लोबल वार्मिंग, वनों की कटाई, प्रदूषण, औद्योगिकीकरण जैसी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कारकों को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1972 में घोषित होने के बाद 1973 से प्रति वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए मनाया जाता है. मौके पर विद्यालय की प्रभारी एचएम नीलम देवी, शिक्षक विजय शंकर प्रसाद, शिक्षिका सविता कुमारी के अलावे दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों, युवाओं तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री रजक ने कहा कि पर्यावरण जीवन का आधार है.इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. पर्यावरण संतुलन और प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों से पेड़ लगाने तथा पर्यावरण संरक्षण की अपील की. मौके पर अंजली कुमारी, लक्की, राधा, दीपा, मुस्कान, पूनम, कोमल अभिषेक, अंशु, रौशन, कुन्दन, फैज, फूलबाबू सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.