खोदावन्दपुर/बेगूसराय। रविवार को अलग-अलग जगहों पर आग लगने से हजारों मूल्य की संपत्ति जल गयी. पहली घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 12 में घटी, जहां बिजली के शार्ट सर्किट से अर्जुन कुमार महतो के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. इस घटना में झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. वहीं दूसरी घटना खोदावंदपुर सीमान चौक के समीप घटी, जहां समाजसेवी राम गुलजार महतो के खेतों में लगे इकड़ी का फसल लगभग दस कट्ठे में जल गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया. पुलिस ने फायरब्रिगेड गाड़ी को घटनास्थल पर भेज दिया. दमकल एवं स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर इकड़ी के पौधा में आग लगा दिया गया है.