खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड एक स्थित बजही टोला के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. विगत एक महीने से पेयजल उपलब्ध नहीं होने के कारण इस टोला के लोग भीषण गर्मी में काफी परेशान हैं. बजही के रहनेवाले प्रभु दास, युगल दास, रामजपो दास, केसो दास, रामनाथ ठाकुर, जीवछी देवी, शीला देवी, मीरा देवी, बेबी देवी, जलसों देवी आदि ने बताया कि उनके वार्ड में मुख्यमंत्री नल जल योजना से पानी टंकी निर्मित है. हर घर पानी का पाइप कनेक्शन भी लगा हुआ है. पहले इस योजना से पेयजल की सुबह शाम आपूर्ति होती थी. लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध हो जाता था. कोई कठिनाई नहीं रहती थी, परन्तु पिछले एक महीने से यह योजना ठप पड़ा हुआ है.अब इस टोले के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है.इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों एवं ठीकेदार से कई बार की जा चुकी है, परंतु कोई भी अधिकारी फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं.ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण जल स्तर काफी नीचे चला गया है. चापाकलों से पानी नहीं निकलता है. पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. पानी नहीं मिलने से पेयजल के अलावे अन्य कई कार्य बाधित हैं. परंतु कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सिर्फ वॉल कट जाने से पानी की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है.उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर इस समस्या का सामाधान नहीं किया गया तो वेलोग मजबूर होकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समझ धरना प्रदर्शन करेगें, जिसकी सारी जवाबदेही विभागीय अधिकारियों व संवेदक की होगी.