खोदावंदपुर/बेगूसराय। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बनायी गयी राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी का एक दिवसीय चेरियाबरियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रालोजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बेगूसराय प्रभारी जय प्रकाश सिन्हा, प्रदेश महासचिव राजकुमार कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष शयाम बिहारी वर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राम प्रवेश महतो, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तरूण कुमार रौशन आदि ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ा है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. शराबबंदी के नाम पर गरीबों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की ओर बिहार की जनता आशाभरी नजरों से देख रही है. इस परिस्थिति में पार्टी के कार्यकर्ताओं को जागरूक होने एवं आम लोगों को सचेत करने की आवश्यकता है. इस मौके पर नवमनोनीत जिला महासचिव रामचन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष रामनरेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष छौड़ाही सुधीर कुमार सिंह, खोदावंदपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, चेरियाबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार समेत सभी नव चयनित पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया. कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अनिल कुमार, ब्रजेश कुमार, युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस कुमार, खोदावंदपुर के संतोष कुमार, चेरिया बरियारपुर प्रखंड के गंगा प्रसाद, रालोजद नेता लखन महतो, अजीत कुमार पिन्टु, भोला कुमार, राहुल कुमार, मन्नु कुमार, राजा कुमार, गौतम कुमार, राम कैलाश महतो, अमित कुमार, रामदेव महतो, रविन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, रामनरेश यादव, विजय कुमार समेत अन्य ने भी अपने विचार रखें. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार ने की, जबकि मंच संचालन अंजन कुमार आकाश ने किया. इस मौके पर चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.