खोदावन्दपुर: बकाया राशि मांगने पर युवक के साथ की बेहरमी से मारपीट, मृत समझकर नदी के तटबन्ध के किनारे फेंका, जांच में जुटी पुलिस

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बकाया राशि मांगने पर बदमाशों ने एक युवक के साथ बेहरमी से मारपीट किया. फिर मृत समझकर बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर से नीचे फेंक दिया. गुरुवार की अहले सुबह जब इस युवक को होश आया तो गश्ती कर रही पुलिस को उसने घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस इस युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां  चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी राजेन्द्र की स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. पीड़ित युवक सागी पंचायत के वार्ड 11 निवासी राजेन्द्र पोद्दार का पुत्र विकास कुमार पोद्दार है.पीड़ित युवक ने खोदावंदपुर पुलिस को बताया है कि वह बीती रात्रि अपने भतीजा की शादी की रस्म में खोदावंदपुर गांव बारात आया हुआ था.बारात पार्टी को देखने पहुंचे उसके करीबी व बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी राजेन्द्र महतो का पुत्र गुड्डू कुमार से जब उसने अपनी बकाया डेढ़ लाख रुपये देने को कहा तो गुड्डू कुमार उसे रुपया देने का बहाने बाड़ा गांव के समीप नदी के तटबंध पर सुनसान स्थान में ले गया, जहां उसने मोबाइल फोन से अपने कई साथियों को बुला लिया. उसने पुलिस को बताया कि गुड्डू कुमार और वहां पहुंचे बदमाशों ने बुधवार की देर रात्रि में उसके साथ मारपीट कर हत्या करने का प्रयास किया. उसे मृत समझकर इन बदमाशों ने नदी के तटबंध पर से नीचे फेंक दिया. सुबह होश आने पर उसने अपने आपको तटबन्ध के नीचे सुनसान जगह पर पाया. पीड़ित युवक ने बताया कि इन बदमाशों ने उसकी पेसन प्रो बाइक BR09S 3241, मोबाइल एवं 43 हजार रुपये छीन लिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. जख्मी युवक ने बताया है कि वह आरोपी गुड्डू कुमार के साथ पहले शराब का कारोबार करता था. इसी क्रम में गुड्डू कुमार उससे डेढ़ लाख रुपया लिया था, जो मांगने पर नहीं लौटा रहा था. बुधवार को जब वह अपने भतीजे की शादी में खोदावंदपुर गांव बारात आया तो वहां उसकी भेंट गुड्डू से हुई. गुड्डू से जब उसने अपना बकाया रुपया मांगा तो इसके एवज में गुड्डू ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया और सबकुछ छीन भी लिया.