खोदावंदपुर में पंचायत समिति की हुई बैठक आयोजित, जिला परिषद को किया उपेक्षित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में शुक्रवार को खोदावंदपुर पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने की. इस मौके पर स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में विषयवार सभी विभागों पर विस्तार से चर्चा की गयी और जो भी विभाग के पदाधिकारी पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित पाये गये हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पंचायत समिति की बैठक में जिला परिषद सदस्य एवं मिडिया कर्मियों को उपेक्षित किये जाने पर दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है तथा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है. वहीं पंचायत समिति सदस्य मिथलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रभारी कृषि पदाधिकारी, किसी भी बैंक के अधिकारी आदि के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई तथा अगले बैठक में आने की सख्त हिदायत दी गयी. बैठक में प्रभारी बीडीओ सह अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, बीईओ दानी राय, पीएचईडी जेई मनोज कुमार, विधुत विभाग के कनीय अभियंता ललन कुमार, मनरेगा जेई अरुण कुमार मिलन, बीसीओ अमित कुमार, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद तैयब, पंचायत समिति सदस्य नरेश पासवान, विनोद सहनी, मालती देवी, कुमारी मेनका, शहाना खातुन, किरण कुमारी, नीतु देवी, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी के बाबू प्रसाद वर्मा, सागी के इरशाद आलम, फफौत की उषा देवी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे. बैठक में बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, मनरेगा, आंगनबाड़ी, खाधान्न, जल नल समेत विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. तथा सदस्यों ने सदन में नियमानुसार पंचायत समिति की बैठक आयोजित करने की मांग की.