खोदावंदपुर: एसडीएम के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने जलनिकासी के अस्थायी निदान का आश्वासन देकर तीसरे दिन तुड़वाया अनशन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरसात के मौसम में जलनिकासी के स्थायी निदान की मांग को लेकर किया जा रहा अनशन 48 घण्टे बाद समाप्त करवाया गया. बुधवार को मंझौल एसडीएम राजकुमार गुप्ता के निर्देश पर अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी ने जलजमाव से परेशानी होने पर तत्काल जेसीबी मशीन एवं मजदूरों की सहायता से कच्चा नाला बनवाकर अस्थायी रूप से जलनिकासी करवाने का भरोसा देकर अनशन समाप्त करवाया.विगत 26 जून से प्रखंड कार्यालय खोदावन्दपुर के मुख्य द्वार पर अनशन कर रहे फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी सत्य नारायण शर्मा को लस्सी पिलाकर अनशन तुड़वाया गया. इस मौके पर अंचलाधिकारी के अलावे समाजसेवी राम गुलजार महतो, विधायक प्रतिनिधि विजय कुशवाहा, रालोजद युवा के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, जय जयराम महतो, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, भाजपा नेता अजय कुमार सिंह, अवनीश कुमार पिंटू, हरेराम सिंह, माले नेता अवधेश कुमार, आइसा नेता असीम आनंद, जदयू नेता दिलदार हुसैन, विनोद कुमार, गोपाल गुप्ता, घनश्याम कुमार सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं विश्वकर्मा काष्ट शिल्पी विकास समिति बेगूसराय के जिला सचिव विजेन्द्र कुमार, सदस्य चन्द्रभूषण शर्मा, अमरेश कुमार, मंटू शर्मा समेत अन्य ने भी 28 जून की सुबह में खोदावंदपुर पहुंचकर अनशनकारी से मिलकर हालचाल जाना तथा हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.