खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ पर छौड़ाही व खोदावंदपुर की सीमा स्थित चलकी महावीर मंदिर के समीप मंगलवार की देर रात एक अनियंत्रित कार ने जबरदस्त दुर्घटना को अंजाम दिया है, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन दुर्घटना में कार ने विधुत पोल को तोड़ते हुए एक जैनरेटर व एक टोयोटा कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद उस जगह एक शादी समारोह था, जहां शादी समारोह में जुटे लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में लेकर थाने लेकर चली गयी. अनियंत्रित कार छौड़ाही ओपी क्षेत्र के इजराहा गांव की बतायी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ उक्त दुर्घटना होने के बाद क्षतिग्रस्त पोल के कारण आसपास के बिजली उपभोक्ताओं का घर में अंधेरा छाया हुआ है. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी और अनियंत्रित कार के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई के साथ व्यवस्था बहाल करने की कवायद में जुट गये हैं. बताया जा रहा है कि दुर्घटना की जगह एक शादी समारोह का भोज चल रहा था, तभी दौलतपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऐसा वाक्या किया कि हंगामा मच गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने कार को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया. इधर बुधवार की सुबह शादी समारोह में जुटे लोग व भाड़े पर पहुंची जेनरेटर व टोयोटा वाहन स्वामी दुर्धटना में नुकसान को देखकर हताश व परेशान दिखें.