खोदावंदपुर: बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट, अधिकारियों की टीम ने सागी मस्जिद का किया निरीक्षण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बकरीद पर्व पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन अलर्ट है. बुधवार को मंझौल एसडीएम राजकुमार गुप्ता, एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी, पुअनि अंजली भारद्वाज, समाजसेवी रामगुलजार महतो आदि ने सागी मस्जिद का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद स्थानीय लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने की अपील की.