खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरसात के मौसम में खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था की मांग को लेकर सोमवार से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर शुरू किया गया आमरण अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है. लगभग 24 घंटों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी अधिकारी ने अनशनकारी व फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी सत्य नारायण शर्मा की सुधि नहीं ली है. वहीं अनशनकारी श्री शर्मा ने बताया कि वह अपनी अर्थी साथ लेकर अनशन करने आये हैं, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी वह अपना अनशन जारी रखेंगे. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर के चिकित्सकों द्वारा समय समय पर अनशनकारी का समुचित इलाज किया जा रहा है.सामाचार प्रेषण तक अर्थी के साथ आमरण अनशन जारी था.