खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को मेघौल गांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक महान राष्ट्र चिंतक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता खोदावंदपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के भगवानपुर मंडल अध्यक्ष महेंद्र महतो ने महान राष्ट्र चिंतक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज भाजपा उनके पूण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मना रही है.मौके पर भाजपा नेता अजय कुमार, डॉ रंजीत सिंह, रामकुमार महतो, रामचन्द्र महतो, अवनीश कुमार, अनिल कुशवाहा, सिकंदर वर्मा, हरेराम सिंह, दीपनारायण सिंह, रवीन्द्र कुमार, विजय कुमार चौधरी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.