खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी 29 जून को होने वाले बकरीद पर्व को लेकर खोदावंदपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि आपसी सौहार्द वातावरण में मुसलमान भाई बकरीद का पर्व मनायें. बकरीद की नमाज सुबह 8 बजे से पहले पढ़ लें. उन्होंने बकरीद के मौके पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध होने की जानकारी दी. पुलिस निरीक्षक ने चेतावनी दी कि यदि डीजे बजाते पकड़ें गये तो डीजे संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. और डीजे भी जप्त कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुसलमान भाई पर्दे में कुर्बानी की रस्म अदा करें. वहीं अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी ने कहा कि बकरीद कुर्बानी का प्रतीक है, इसमें लड़ाई झगड़ा करने की जरूरत नहीं है. इसे सामाजिक समरसता के साथ मनायें. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है. खोदावंदपुर में कुल 12 जगहों पर बकरीद की नमाज अदा की जायेगी, जहां पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.उन्होंने कहा कि इस मौके पर पुलिस की गस्ती लगातार जारी रहेगी.यदि कहीं से कोई उपद्रव की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में स्थानीय प्रशासन की मदद करें. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, पंसस विनोद सहनी, सरपंच दिलदार हुसैन, पूर्व मुखिया टिंकू राय, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान, मोहम्मद लुकमान हकीम, मोहम्मद शकिल अहमद, कैलाश यादव, भाकपा नेता जागेश्वर राय, माकपा नेता अब्दुल कुद्दूस, समाजसेवी डॉ संजय पासवान, गोपाल पासवान, सुरेंद्र यादव, डॉ अरविंद कुमार, दयानंद प्रभाकर, अवनीश कुमार पिंटू, हरेराम सिंह, चन्दु पासवान, विनोद कुमार, नवीन कुमार धर्मा सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड चार स्थित आरामिल के समीप जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से पंचायत प्रतिनिधियों की लापरवाही से वर्षों से मुख्य ग्रामीण पथ पर जलजमाव की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया, जहां पुलिस निरीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पदाधिकारियों को स्थल जांच कर अविलंब जलजमाव की समस्या को सामाधान करवाने का आश्वासन दिया. ताकि स्कूली बच्चों व राहगीरों को आनेजाने के किसी भी तरह की परेशानी ना हों.