खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन खोदावंदपुर में रविवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड कार्यकारिणी एवं पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी.बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. इस मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड प्रभारी गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य एवं पंचायत अध्यक्षों की बैठक की गयी, जिसमें पार्टी के सिद्धांतों के बारे में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया गया. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं को अपने मूल पंचायत से दूसरे पंचायत का पर्यवेक्षक बनाया गया है, जिसमें सागी के जदयू पंचायत अध्यक्ष पद पर मोहम्मद शाकिर व विकास कुमार को पंचायत प्रभारी, दौलतपुर के विनय सिन्हा को पंचायत अध्यक्ष व इन्तखाब उद्दीन उर्फ भोला को पंचायत प्रभारी, बाड़ा के दीपक सहनी को पंचायत अध्यक्ष व फिरोज अख्तर उर्फ हेना को पंचायत प्रभारी, बरियारपुर पूर्वी के दिलीप यादव को पंचायत अध्यक्ष व मोहम्मद एखलाक को पंचायत प्रभारी, बरियारपुर पश्चिमी के पप्पू कुमार को पंचायत अध्यक्ष व कुन्दन कुमार झा को पंचायत प्रभारी, फफौत के विनोद कुमार कुशवाहा को पंचायत अध्यक्ष व अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को पंचायत प्रभारी, खोदावन्दपुर के रंजीत कुमार पासवान को पंचायत अध्यक्ष व संतोष कुमार को पंचायत प्रभारी एवं मेघौल के फूलकुमार पासवान को पंचायत अध्यक्ष व सुनील कुमार प्रसाद को पार्टी के पंचायत प्रभारी बनाया गया है. मौके पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, पंसस किरण कुमारी, जदयू नेता अभिषेक आनंद उर्फ न्यूटन कुशवाहा, महेश कुमार, सरोज कुमार, रामराज कुमार, मोहम्मद मनसब इमाम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.