खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर आईसीडीएस कार्यालय के प्रधान लिपिक व खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत तारा गांव निवासी प्रभात कुमार के 62 वर्षीय पिता कपिलदेव महतो का असामयिक निधन शनिवार की बीती रात उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. वे काफी मिलनसार प्रवृत्ति के थे तथा एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गयें. उनके निधन पर क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो, राम जीवन महतो, अजय कुमार, रामध्यान महतो, संजय कुमार, दिनेश महतो, राम नारायण महतो, पैक्स अध्यक्ष रामकुमार महतो, अवतंश कुमार पिंटू, सुशील कुमार, मनटुन ठाकुर, पंकज कुमार, विपिन कुमार, मनीष कुमार, श्याम नारायण महतो, संजीत कुमार, प्रत्युष कुमार उर्फ चंदन, रामभरोस महतो सहित अनेक लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनका अंतिम दाह संस्कार रविवार को बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट स्थित समशान घाट में किया गया, जहां मुखाग्नि जेष्ठ पुत्र प्रभात कुमार ने दी.