खोदावंदपुर/बेगूसराय। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के प्रांगण में बीईओ दानी राय के नेतृत्व में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर बीईओ दानी राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही धरती पर जैवचक्र संतुलित रहेगा. कोरोना संक्रमण काल ने हमें ऑक्सीजन के महत्व से रूबरू करा दिया है, इसलिए प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए पौधारोपण आवश्य करें. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने जीवन काल के दौरान उत्सवों को यादगार बनाने के लिए कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के दायित्व को निभाएं. इस मौके पर बच्चों व पोषक क्षेत्र के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.मौके पर शिक्षा सामिति के सदस्य भी मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर विद्यालय के बच्चों ने सुबह में प्रभात फेरी निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश अभिभावकों को दिया. विद्यालय में आयोजित रंगोली, चित्रांकन, भाषण सहित पर्यावरण से संबंधित अन्य प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर केआरपी सुरेन्द्र कुमार, प्रभारी एचएम मोहम्मद अब्दुल्लाह, शिक्षिका मोती कुमारी, शिक्षक नाफे कौनैन, शिवदानी पासवान सहित अनेक लोग मौजूद थे. वहीं प्रखंड क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में भी पर्यावरण दिवस से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये गयें.