खोदावंदपुर: नाबालिग प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, प्रेमी को किया पुलिस के हवाले* खोदावन्दपुर पुलिस ने मोटी रकम लेकर आरोपी लड़का को छोड़ा*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड सात के नजदीक सुनसान गाछी में नाबालिग प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने दबोच लिया.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों प्रेमी युगल की जमकर पिटाई की. बाद में मान मर्यादा का ख्याल कर कुछ लोगों ने लड़की को वहां से भगा दिया. और घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया.
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को लोगों ने आरोपी लड़का को हवाले कर दिया.पुलिस आरोपी लड़का को लेकर थाने गयी. बाद में पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं बिचौलियों का खेल शुरू हुआ. थाना परिसर में कई घंटों तक हिल हुज्जत व मोटी रकम देने के बाद आरोपी लड़का को पुलिस ने सोमवार की अहली सुबह छोड़ दिया. आरोपी लड़का की पहचान खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी राम सोगारथ शर्मा के पुत्र राजाबाबू कुमार के रुप में की गयी है. वहीं इस लड़का की प्रेमिका इसी के पड़ोस की है और वह इसी के जात बिरादरी की है.
गांव के सुनसान गाछी में रविवार की शाम घटी नाबालिग प्रेमी युगल के साथ मारपीट की घटना एवं प्रेमिका को मौके वारदात से भगाये जाने संबंधी विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों द्वारा प्रेमी युगल को पकड़कर पुलिस को हवाले किये जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मामला को रफादफा कर दिये जाने की चर्चा क्षेत्र के चौक चौराहों पर की जा रही है.