खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में आम सड़क की जमीन पर बने पुलिया को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. वरीय अधिकारी के पत्रांक- 339 दिनांक- 3 जून 023 के आलोक में मंगलवार को प्रशासन की मौजूदगी में नुरुल्लाहपुर गांव स्थित खेसरा- 939 गैर मजरुआ आम सड़क की जमीन में बने पुलिया को अतिक्रमण से खाली करवाया गया. इस संदर्भ में प्रभारी राजस्व अधिकारी कुमार रजनीश ने बताया कि नुरुल्लाहपुर गांव के मोहम्मद सईद के पुत्र मोहम्मद नजीर अहमद समेत अन्य कई लोगों ने मिट्टी भरकर इस पुलिया को बंद कर दिया था, जिससे जल निकासी नहीं हो रही थी. अतिक्रमण मुक्त करवाने के दौरान खोदावंदपुर थाना के पीटीसी अमरजीत कुमार, राजस्व कर्मचारी विकी कुमार, अंचल अमीन अशोक कुमार आदि पुलिस बल के साथ मौजूद थे.