खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार प्रदेश सीडीपीओ संघ की हुई चुनाव में खोदावंदपुर की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी संगठन की प्रदेश सचिव चुनी गयी.वह इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी. विगत 4 जून को पटना में हुए प्रदेश सीडीपीओ संघ के चुनाव में 69 प्रतिशत मतदान हुआ.पटना दुलहिन बाजार की सीडीपीओ सुनीता कुमारी अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित की गयी, जबकि बरौनी की बाल विकास पदाधिकारी पूनम कुमारी कोषाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित की गयी.इस चुनाव में अधिकांश वोटरों ने ऑनलाइन अपने मताधिकार का प्रयोग किया. संगठन के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी.